94 साल के यह महाशय हर महीने उठाते हैं 21 करोड़ की सैलरी, जाने सफलता का राज
आज कल आपने बिजनेस मैगजीन के कवर पर यंग चेहरे को देखा होगा. लेकिन एक चेहरा ऐसा भी है. जिनके ना होने से उनके प्रोडक्ट को रिलीज़ नहीं किया जाता है. और भारत देश का सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला शख्स भी है. भारतीय बाजार में इनके मसालें सबसे ज्यादा बिकने वाले मसालों में से एक है और उस मसाले का नाम एम डी एच मसाला है.
M.D.H. के सीईओ जो 94 साल के धर्मपाल गुलाटी हैं. जिन्हें आपने किसी मैग्जीन नहीं बल्कि उनकी फोटो को उनके मसालों में खुद ही देखा होगा. पांचवी पास इस शख्स ने पिछले वित्त वर्ष के अनुसार 21 करोड़ की कमाई की. जो भारत की कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के सीईओ के वेतन से कहीं ज्यादा है.
पिछले वर्ष की वित्तीय गणना के अनुसार एमडीएच कंपनी को 213 करोड़ का लाभ हुआ था. एमडीएच कंपनी की 80% हिस्सेदारी धर्मपाल गुलाटी के पास है. पांचवी पास इस गुलाटी को दादाजी या महाशय के नाम से भी जाना जाता है. उनकी गिनती ऐसे सीईओ के रूप में की जाती है जो नियमित रूप से कंपनी, व्यापारियों और लोगों से मिलते रहते हैं.
धर्मपाल गुलाटी को जब तक लोगों से यह नहीं पता चल जाता कि उनके मसालों का स्वाद कैसा है. तब तक वह जगह-जगह जाकर इन सब चीजों की जानकारी लेते रहते हैं. और उन पर कोई कमी निकालने पर तुरंत सुधार करते हैं. हम आपको बता दें कि एमडीएच मसाले को अपने भारत में ही नहीं बल्कि श्रीलंका, जापान, अमेरिका, रूस जैसे कई जगह पर भेजा जाता है.
Comments
Post a Comment