एक सुल्तान जिसकी रईसी देखकर धनवान भी रह जाते हैं दंग!


आज जहां दुनिया की आधी से अधिक आबादी गरीब से लड़ रही हैं। वही बु्रनेई का एक सुल्तान की रईस देखकर अपने आप को धनवान समझने वाले भी उसक आगे गरीब दिखाई देते हैं। इस सुल्तान हसनल का नाम दुनिया के रईस लोगों में बड़े अदम और इज्जत से लिया जाता हैं। इस सुल्तान की सम्पत्ति करीब 1.24 लाख करोड़ रुपए हैं।


इस सुल्तान के पास दुनिया की सबसे महंगी कारों का काफी खुबसूरत कलेक्शन हैं। इनके गैराज में आप पांच एयरक्राफ्ट हैंगर खड़े कर सकते हैं। इनके पाए एक सोने से लगा विमान हैं। साथ ही एक सोने से बनी कार भी हैं। सुल्तान जहां रहता हैं उन महल के सभी कमरों की छत पर सोने की प्लेट्स लगी हुई हैं।



इनके पास जो बोइंग विमान हैं वो अंदर से किसी भी महल से कम नहीं हैं। विमान में एक बेड रूम और लिविंग रूम हैं ये सारी चीजें सोने की बनी हैं। साथ ही इस विमान में तमाम आधुनिक उपकरण मौजूद हैं।

Comments

Popular posts from this blog

94 साल के यह महाशय हर महीने उठाते हैं 21 करोड़ की सैलरी, जाने सफलता का राज

यदि आपके पास हैं पुराने नोट तो बेचे 15 लाख रूपये में..

आज भी जेब में पड़ा है एक रुपए के ऐसे सिक्के, तो हो सकते हो मालामाल.. जानिए कैसे